कन्नौज, मई 5 -- छिबरामऊ, संवाददाता। भाजपा द्वारा चलाए जा रहे वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के अंतर्गत सौरिख क्षेत्र के कबीरपुर गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां जिले की प्रभारी मंत्री रजनी तिवारी ने कहा कि नए वक्फ संशोधन बिल से गरीब मुस्लिमों को उनका हक मिलेगा। सौरिख के कबीरपुर गांव में ग्राम सभा सचिवालय में आयोजित हुए जनजागरण अभियान को संबोधित करते हुए प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने बताया कि पुराने वक्फ बोर्ड में तमाम खामियां थी, जिसके चलते गरीब मुसलमानों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा था। ज्यादातर दबंग लोग वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर अवैध कब्जा करते जा रहे थे। ऐसे में भारत सरकार ने इस बिल में संशोधन करने का निर्णय लिया। उन्होंने सच्चर कमेटी का हवाला देते हुए कहा कि बोर्ड की 80 प्रतिशत संपत्ति पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा ...