आगरा, अप्रैल 27 -- केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर पार्टी हाईकमान के निर्देश पर रविवार को सोरों गेट स्थित कार्यालय पर कार्यशाला आयोजित हुई। इस दौरान मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री के साथ ही जिलाध्यक्ष ने वक्फ संशोधन बिल को गरीब मुस्लिमों के लिए लाभदायक बताया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। इस दौरान प्रदेश मंत्री डीपी भारती ने कहा कि केंद्र सरकार ने वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 लागू कर दिया है। वक्फ बिल को लेकर विपक्षी संगठन देश कि जनता को गुमराह कर रहे हैं। भाजपा ने जन जागरण अभियान के अन्तर्गत गोष्ठी आयोजित करके इस कानून के बारे में लोगों को अधिक से अधिक जानकारी देना शुरू कर दिया है। साथ ही बताया है कि इस अधिनियम ...