बरेली, सितम्बर 15 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। वक्फ संशोधन बिल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का शहर के प्रमुख इस्लामी स्कॉलर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने स्वागत किया है। मौलाना ने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट से ऐसे ही फैसले की उम्मीद थी। मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा है कि इस निर्णय से वक्फ की जमीनों पर कब्जा जमाए बैठे भू-माफियाओं पर लगाम लगेगी और उनसे मुक्त कराई गई जमीनों से होने वाली आमदनी गरीब और कमजोर मुसलमानों के उत्थान के लिए खर्च होगी। मौलाना रजवी ने इसे ऐतिहासिक फैसला बताते हुए कहा कि इससे न केवल वक्फ संपत्तियों की हिफाजत होगी बल्कि उसका सही इस्तेमाल भी सुनिश्चित होगा। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की कि वह इस फैसले का स्वागत करे और वक्फ संपत्तियों की रक्षा में सहयोग दे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...