बरेली, जनवरी 29 -- मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने वक्फ संशोधन बिल पर गठित जेपीसी कमेटी का समर्थन किया है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जेपीसी ने मसौदा तैयार कर लिया है। अब वक्फ संशोधन बिल संसद में पेश किया जाएगा। मौलाना ने कह कि वक्फ संशोधन बिल से भूमाफियाओं का राज खत्म होगा। मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने बुधवार को जारी प्रतिक्रिया में कहा कि हमारे बुजुर्गों ने जमीन जायदाद इसलिए वक्फ की थी कि गरीब-कमजोर लाचार की मदद हो सके। मगर यह सब कुछ न होकर वक्फ बोर्ड के जिम्मेदारों ने भूमाफियाओं से मिलकर करोड़ों की जमीनों को रेवड़ियों के भाव बेच दिया। इस बिल के पास हो जाने पर वक्फ बोर्ड का भ्रष्टाचार खत्म होगा और जिस मकसद के लिए जमीने वक्फ की गई थीं, उस मकसद में होने वाली आमदनी खर्च होगी। इससे मुसलमानों की आर्थिक...