लोहरदगा, अप्रैल 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। वक्फ कानून के विरोध में अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के बैनर तले 30 अप्रैल को रात्रि नौ से सवा नौ बजे तक तमाम मुसलमान अपने घरों, प्रतिष्ठानों, दुकानों में बिजली गुल रखेंगे। विरोध के इस तरीके को अंजुमन अपने वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ शांति पूर्ण विरोध में सहयोग प्रदर्शन को और मजबूत करेंगे। यह जानकारी अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के सदर अब्दुल रऊफ अंसारी और सचिव शाहिद अहमद बेलू ने संयुक्त रूप से दी। दोनों ओहदेदारों ने आवाम से गुजारिश की है कि वक्फ के खिलाफ बुधवार को रात्रि में तय समय में बिजली बुझाकर वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ प्रदर्शन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...