बलरामपुर, अप्रैल 26 -- बलरामपुर, संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी की ओर से शनिवार को अटल भवन कार्यालय पर वक्फ सुधार जन कल्याण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में वक्फ के बारे में लोगों को जानकारी दी गई। इसी क्रम में पार्टी कार्यालय पर प्रेस वार्ता का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर सभी संगठनात्मक जिलों में प्रेस वार्ता एवं जिला संगोष्ठी शनिवार को आयोजित की गई है। लोक सभा में वोटिंग से वक्फ में संशोधन कानून को लाया गया है। वक्फ में पहले भी संशोधन हो चुका है। कांग्रेस इसको लेकर देश में भ्रम फैलाने का काम कर रही है। वक्फ को लेकर पहले भी कुछ बिन्दु जोड़े गए थे। उन्होंने कहा कि लम्बे समय तक कांग्रेस ने शासन किया। इसलि...