मुंगेर, जून 29 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। तीन राज्यों के अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी के आह्वान पर रविवार को के गांधी मैदान में वक्फ संशोघन बिल 2025 के विरोध में होने वाली महारैली में शामिल होने के लिए मुंगेर एवं जमालपुर के हजारों मुस्लिम पटना रवाना हुए। शनिवार को पटना जाने के पूर्व हाथों में तिरंगा लेकर जमालपुर स्टेशन पहुंचे, तथा वक्फ संशोधन बिल के विरोध में नारेबाजी की। मौके पर मोहम्मद आलम, मोहम्मद तनवीर, मोहम्मद बरकतुल्लाह, मोहम्मद शाहिद हुसैन सहित अन्य ने संयुक्त रूप से कहा कि वर्तमान सरकार ने वक्फ संशोधन बिल लाकर मुस्लिमानों के पूर्वजों की संपत्ति पर अघात किया है। अब इबादतगाह को भी सरकार अपनी संपत्ति बनाने और खत्म करने की फिराक में है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन कानून वापस नहीं होगा, तो पूरे देश में इसकी खिलाफत की ज...