पूर्णिया, मई 4 -- भवानीपुर, एक संवाददाता। वक्फ संशोधन बिल के विरोध में शनिवार को भवानीपुर में सभी समुदाय के लोगों ने मिलकर रैली निकाली गई। प्रखंड मुख्यालय स्थित बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान से रैली निकालने के पूर्व सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर पहलगाम आतंकवादी हमले के शिकार लोगों की आत्मा के शांति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद क्रीड़ा मैदान से हजारों लोग अपने हाथों में अलग-अलग नारे लिखे तख्तियां एवं राष्ट्रीय झंडे के साथ रैली निकाली। यह रैली मुख्य बाजार से गुजरते हुए बस स्टैंड, थानाचौक, यादव टोला एवं बजरंगबली चौक के रास्ते बलदेव उच्च विद्यालय क्रीड़ा मैदान पहुंचकर एक जनसभा में बदल गयी। इस मौके पर जनसभा को राजद के प्रदेश महासचिव आमोद मंडल, पूर्व प्रखंड प्रमुख डॉ. दीपक कुमार सुमन, बड़ी भंसार स्टेट के नैयर आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष डॉ. जम...