संभल, मई 1 -- ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर बुधवार रात 9 बजे से 9:15 बजे तक संभल में मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ संशोधन बिल के विरोध में प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। विरोध स्वरूप लोगों ने अपने घरों, प्रतिष्ठानों और सड़कों की लाइटें बंद रखीं और शांतिपूर्वक अपना असंतोष प्रकट किया। विरोध के दौरान शहर के मोहल्ला दीपा सराय समेत कई इलाकों में बिजली पोलों और दुकानों की लाइटें भी बुझा दी गईं, जिससे माहौल में सांकेतिक एकजुटता की स्पष्ट झलक देखने को मिली। समाज के लोगों ने कहा कि यह विरोध किसी एक व्यक्ति या संगठन का नहीं, बल्कि पूरे समाज की आस्था और अधिकारों की सुरक्षा से जुड़ा है। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने अपील की कि सभी समुदाय के लोग एकजुट होकर अपने संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए आगे आएं और शांतिपूर्ण तरीके से लोकतांत्...