किशनगंज, अप्रैल 17 -- बिशनपुर, निज संवाददाता । वक्फ संशोधन बिल 2025 के खिलाफ देश के मुस्लिम समुदाय के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। वक्फ संशोधन बिल को लेकर लोगों के द्वारा लगातार विरोध-प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को कोचाधामन प्रखंड के हल्दीखोरा हाट, सोंथा हाट, बरबट्टा हाट व शाहनगरा हाट ने नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। नुक्कड़ सभा में एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सह अमौर विधायक अख्तरूल ईमान, कोचाधामन के राजद विधायक मो. इजहार अस्फी ने शिरकत की। इस दौरान अमौर विधायक अख्तरूल ईमान ने कहा वक्फ बिल हमे किसी भी सूरत में मंजूर नही है, यह बिल पूरी तरह गलत व असवैधानिक है, इस बिल के माध्यम से केंद्र सरकार बक्फ की जमीनों हड़पना चाहिए।वही राजद विधायक मो इजहार अस्फी ने कहा वक्फ बिल के माध्यम से सरकार मुसलमानों को निशाना बना र...