सीतामढ़ी, मई 18 -- शिवहर। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और अमीरात ऑफ शरिया पटना के आह्वान पर तहफ्फुज औकाफ कमेटी के जिला इकाई के तत्वावधान में वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 के खिलाफ शनिवार को शिवहर नगर में विरोध जुलूस निकाला गया। विरोध जुलूस पिपराही रोड स्थित बागमती भवन से शुरू होकर कलेक्ट्रेट तक गया। विरोध प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के प्रमुख नेता एवं धर्मनिरपेक्ष दलों के कार्यकर्ता शामिल थे। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग वक्फ संशोधन अधिनियम के खिलाफ अपनी कड़ी नाराजगी व्यक्त की। विरोध प्रदर्शन में शामिल लोग समाहरणालय पहुंच कर शान्तिपूर्ण प्रदर्शन किया। इसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल कलेक्ट्रेट में डीएम विवेक रंजन मैत्रेय से मिलकर उन्हे औकाफ सुरक्षा समिति की ओर से भारत के राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें सरकार से वक...