सिमडेगा, मार्च 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन बिल का जिले के मुस्लिम समाज के लोगों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध किया। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की अपील पर शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज के दौरान इस्लाम धर्मावलंबियों ने काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रकट किया। मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ संसोधन बिल का कड़ा विरोध जताते हुए कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक एक षड़यंत्र है, जिसका उद्देश्य मुसलमानों को उनकी मस्जिदों, ईदगाहों, मदरसों, दरगाह, खानकाहों और कब्रिस्तानों से वंचित करना है। उन्होंने कहा कि संशोधन बिल के माध्यम से मुस्लिमों के हक और अधिकार आदि को छीनने की साजिश रची जा रही है। लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार अल्पसंख्यकों के बीच भय और दहशत का माहौल न बनाएं। लोगों ने बताया कि वक्फ संपत्तियों को विनियमित क...