पटना, अप्रैल 6 -- वक्फ संशोधन लागू होने के बाद उस पर विचार के लिए भाकपा ने महागठबंधन दलों की बैठक बुलाने की मांग की है। राज्य सचिव रामनरेश पांडेय ने इसके लिए राजद, कांग्रेस, माकपा और भाकपा माले को पत्र लिखा है। भाकपा राज्य सचिव ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि केन्द्र की एनडीए सरकार द्वारा बनाए गए वक्फ कानून पूरी तरह असंवैधानिक है। उन्होंने कहा है कि यह वक्फ पर चुनिंदा प्रतिबंध लगाकर संविधान के अनुच्छेद 14 का उल्लंघन करता है। यह कानून अनुच्छेद 25 तथा अनुच्छेद 26 की भी अवहेलना करता है। यह बेरोजगारी जैसे वास्तविक मुद्दों से ध्यान हटाने की रणनीति है। वक्फ कानून में संशोधन अल्पसंख्यक समुदाय के अधिकारों पर सीधा हमला है, जिससे भूमि हड़पने में मदद मिलती है। वक्फ परिषद् का पुनर्गठन अल्पसंख्यक संस्थानों में अनुचित हस्तक्षेप है। उन्होंने कहा कि इस ...