अमरोहा, मई 6 -- वक्फ संशोधन कानून विषय पर संवाद गोष्ठी का आयोजन किया गया। मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा व भाजपा नेता राम सिंह सैनी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया। बिजनौर रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में मंगलवार को गोष्ठी को संबोधित करते हुए मंडी धनौरा विधायक राजीव तरारा ने मौजूद लोगों को आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार की सामाजिक कल्याणकारी योजनाएं सभी समुदायों तक समान रूप से पहुंचेंगी। उन्होंने विशेष तौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना का उल्लेख कर कहा कि इस योजना के माध्यम से मुसलमानों को अब तक असंख्य घर मिल चुके हैं। राम सिंह सैनी ने कहा कि वक्फ संपत्तियों का पारदर्शी प्रबंधन ही इसका उद्देश्य है। इसका मुख्य फायदा गरीब मुस्लिम परिवारों को मिलेगा। कार्यक्रम संयोजिका रानी सैनी, नगर पालिका...