मुंगेर, मई 6 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर सोमवार को टाउन हॉल में तहफ्फुज औकाफ कमेटी, खानकाह रहमानी की ओर से वक्फ संशोधन कानून के विरोध में आमसभा आयोजित की गयी। आमसभा की अध्यक्षता कर रहे अमीर-ए-शरीयत हज़रत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने वक्फ कानून में किए गये संशोधन का विरोध करते हुए कहा कि सरकार नए कानून के जरिए वक्फ की संपत्ति से मुसलमानों को मरहूम करने का प्रयास कर रही है। इसका देशभर में विरोध हो रहे हैं। सरकार नए वक्फ कानून को वापस ले इसके लिए हमारा आंदोलन जारी रहेगा। हजरत ने वक्फ की अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा कि वक्फ प्रणाली केवल मुसलमानों की भलाई नहीं करती, बल्कि पूरी मानवता के कल्याण की एक सशक्त व्यवस्था है। इसकी हिफाजत के आगे आएं। उन्होंने कहा कि वक्फ की ज़मीन को लेकर लोगों क...