छपरा, मई 3 -- भाकपा माले ने वक्फ संशोधन कानून को रद्द करने की मांग की पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि छपरा, एक संवाददाता। राज्यव्यापी आह्वान पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने वक्फ संशोधन कानून रद्द करने की मांग को लेकर शहर में शनिवार को विरोध मार्च निकालकर विरोध प्रकट किया।विरोध मार्च जिला परिषद कैंपस से निकलकर कलेक्ट्रेट तथा थाना चौक होते हुए गंतव्य स्थान पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। मौके पर पार्टी के नेताओं ने संविधान विरोधी और सांप्रदायिक वक्फ संशोधन कानून को रद्द करने की जोरदार मांग की। जिला सचिव सभा राय ने कहा कि पहलगाम की आतंकी घटना को लेकर भाजपा द्वारा युद्धोन्माद और...