एक संवाददाता, अप्रैल 19 -- वक्फ संशोधन बिल के समर्थन के बाद से जेडीयू में मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे का दौर जारी है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जदयू को बड़ा झटका लगा है। शनिवार को जेडीयू के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। वो 15 सालों से जदयू से जुड़े हुए थे। कोचाधामन विधानसभा से जदयू के टिकट पर दो बार विधायक रह चुके हैं। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में किशनगंज से जेडीयू के प्रत्याशी थे। पत्रकारों से बातचीत में उन्होने कहा कि वक्फ संशोधन कानून को जेडीयू का समर्थन उचित नहीं है। इसी वजह से मैं इस्तीफा दे रहा हूं। किशनगंज के जदयू जिला अध्यक्ष और पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने शनिवार को जेडीयू से इस्तीफा दे दिया है। प्रेसवार्ता के दौरान मुजाहिद आलम ने कहा है कि वक्फ संशोधन बिल के व...