प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के बाबागंज स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में सोमवार को जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने वक्फ कानून पर अल्पसंख्यक संगोष्ठी का आयोजन किया। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह, संचालन जिला उपाध्यक्ष राजेश मिश्र राजन एवं अध्यक्षता सोहराब जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा ने की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वक्फ सुधार जन जागरण अभियान 2025 को देशभर में शुरू करने का उद्देश्य यह है कि इसका कुछ अराजकतत्वों की ओर से दुष्प्रचार किया जा रहा है। कुछ लोग गुमराह करने का काम कर रहे हैं। वक्फ कानून से सामान्य नागरिकों के साथ ही सरकारी संपत्तियों की रक्षा होगी। भूमाफियाओं ने वक्फ बोर्ड की आड़ में जमीनों पर कब्जा किया था अब इन जमीनों का इस्तेमाल मुसलमानों के विकास में ...