बिहारशरीफ, मई 2 -- वक्फ संशोधन कानून के विरोध में मस्जिदों के बाहर प्रदर्शन फोटो: वक्फ: बिहारशरीफ की नई सराय मस्जिद ए रहमानिया के बाहर शुक्रवार को प्रदर्शन करते लोग। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। जिलेभर की मस्जिदों के बाहर शुक्रवार को वक्फ संशोधन कानून 2025 के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन हुआ। इमारत-ए-शरीया के आह्वान पर हुए इस प्रदर्शन में बुज़ुर्गों से लेकर बच्चों तक ने हिस्सा लिया। सभी ने हाथों में 'रिजेक्ट वक्फ कानून' लिखी तख्तियां उठा रखी थीं। स्थानीय काजी मौलाना मंसूर आलम कासमी ने बताया कि चार मई को सोगरा हाई स्कूल मैदान में प्रस्तावित धरना प्रशासन से अनुमति न मिलने के कारण स्थगित कर दिया गया है। इसके बजाय, मस्जिदों के बाहर ही विरोध प्रदर्शन किया गया। उन्होंने कहा कि वक्फ कानून में किए गए बदलावों से मुस्लिमों के धार्मिक अधिकार, मोतवल्ली क...