नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में जंतर-मंतर पर शनिवार को विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया था। इस दौरान बड़ी संख्या में अलग-अलग राज्यों से प्रदर्शनकारी अपने हाथों में पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे थे। प्रदर्शनकारी नारे लगा रहे थे कि वक्फ संशोधन कानून वापस लो। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह कानून मुस्लिम समुदाय के अधिकारों को खतरे में डालता है और वक्फ संपत्तियों को बर्बाद कर देगा। ऐसे में इसे वापस लिया जाना जरूरी है। प्रदर्शन में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भी शामिल हुए। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि यह अधिनियम मुस्लिम समुदाय को उनके अधिकारों से वंचित करने का प्...