सीतामढ़ी, मई 4 -- सीतामढ़ी। वक्फ संशोधन कानून 2025 को रद्द करने की मांग को लेकर शहर की सड़कों पर महागठबंधन का जन सैलाब उमड़ पड़ा। सीतामढ़ी सिविल सोसाइटी के बैनर तले आयोजित शांतिपूर्ण मौन जुलूस में हजारों लोगों ने शिरकत किया।मुस्लिम धर्मगुरुओं के नेतृत्व में निकाले गए इस जुलूस में बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, युवाओं, इंडिया गठबंधन दलों एवं सेकुलर पार्टियों के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। मुर्गिया चक मदरसा के सरपरस्त हजरत मौलाना असलम उल कादरी ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून 2025 से आम मुसलमानों में गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है। हमारे वक्फ जायदादों को लूटने की कोशिश हो रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। हुकूमत से अपील है कि इस कानून को तुरंत वापस ले। शांतिपूर्ण मौन जुलूस ईदगाह आजाद चौक मेहसौल और मुर्लिया चक म...