प्रयागराज, मई 3 -- वक्फ सुधार जनजागरण अभियान के तहत भाजपा अल्पसंख्यकों के बीच संगोष्ठी करेगी। अल्पसंख्यक लोगों की बस्तियों में जनजागरण अभियान चलाएगी। शनिवार को सिविल लाइंस स्थित भाजपा कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसमें महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। महानगर के तीनों विधानसभा (शहर उत्तरी, दक्षिणी एवं शहर पश्चिमी) क्षेत्रों में अल्पसंख्यक वर्ग के बीच गोष्ठी होगी। पांच मई को यादगार हुसैन कालेज में अल्पसंख्यक प्रबुद्ध वर्ग के साथ नए कानून पर विमर्श होगा। आठ मई को शहर दक्षिणी विधानसभा के तुलसीपुर में अल्पसंख्यक वर्ग की महिलाओं की गोष्ठी, नौ को शहर उत्तरी विधानसभा के वात्सल्य सभागार तथा 10 को शहर पश्चिमी के बमरौली में गोष्ठी होगी। इस अवसर पर देवेश सिंह, वरुण केसरवानी, रमेश पासी, रा...