नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत ने मंगलवार को इस कानून को चुनौती देने वाली 10 याचिकाओं को बुधवार की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना, न्यायमूर्ति संजय कुमार और केवी विश्वनाथन की की पीठ ने गैर सरकारी संगठन 'एसोसिएशन फॉर द प्रोटेक्शन ऑफ सिविल राइट्स, एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, अरशद मदनी, समस्त केरल जमीयतुल उलेमा, अंजुम कादरी, तैय्यब खान सलमानी, मोहम्मद शफी, मोहम्मद फजलुर्रहीम और राजद नेता मनोज कुमार झा की ओर से दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई होगी। इसके, अलावा, वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शीर्ष अदालत में कई नई याचिकाए दाखिल की गईं, जिन्हें अभी सूचीबद्ध किया जाना है।...