सीतामढ़ी, अप्रैल 22 -- परिहार। वक्फ संशोधन कानून ऐहतेजाज कमेटी की प्रखंड इकाई द्वारा सोमवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित श्री गांधी उच्च विद्यालय के प्रांगण में मौन जुलूस एवं जनसभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पार्षद मोहम्मद आलमगीर और संचालन पूर्व जिला पार्षद मोहम्मद गौहर सिद्दीकी ने की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि वक्फ संशोधन कानून संविधान के खिलाफ है। कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है, जहां सभी धर्म के लोगों को अपने धर्म के प्रचार-प्रसार का पूरा अधिकार है। लेकिन मौजूदा सरकार लगातार अल्पसंख्यक समुदाय को निशाना बनाकर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रही है। इससे अल्पसंख्यकों में नाराजगी है। बाद में राष्ट्रपति के नाम प्रखंड कार्यालय को ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर उप प्रमुख मोहम्मद रफी हैदर, शिवचंद्र...