पलामू, अप्रैल 19 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ शुक्रवार को मेदिनीनगर में जुम्मे की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बांह में काला पट्टी बांधकर विरोध जुलूस निकाला। रोषपूर्ण प्रदर्शन करते मुस्लिम समाज के लोग बड़ी संख्या में समाहरणालय पहुंचकर उपायुक्त के नाम डीडीसी को ज्ञापन सौंपा। जुलूस का नेतृत्व अंजुमन इस्लाहुल मुसेलमिन कमेटी की पलामू यूनिट एवं मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के मेदिनीनगर यूनिट कर रही थी। मेदिनीनगर के नूरी मस्जिद से विरोध जुलूस प्रारंभ हो कर मदीना मस्जिद, लाल कोठा, छोटी मस्जिद, सतार सेठ चौक, हौस्पीटल चौक, थाना रोड, छहमुहान होते हुए कचहरी चौक पहुंची जहां नावा टोली, शाहपुर, चैनपुर, नेउरा से आई जुलूस का मिलन हुआ। इसके बाद सभी पलामू समाहरणालय गेट पर पहुंचे और वक्फ संशोधन कानून के संबंध में अपनी राय रखते ह...