हिन्दुस्तान ब्यूरो, अप्रैल 20 -- वक्फ संशोधन कानून वापसी की मांग को लेकर भााकपा माले 3 मई को राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगा। पार्टी राज्य कमेटी की दो दिवसीय बैठक में यह फैसला हुआ है। बैठक में निर्णय लिया गया कि भाजपा-जदयू सरकार के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा। महिला अदालत लगाई जाएगी। राज्य कमेटी की बैठक बिक्रमगंज में संपन्न हुई। पार्टी राज्य सचिव कुणाल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार डबल बुलडोजर सरकार साबित हुई है। जनता उकताई हुई है और इससे मुक्ति चाहती है। हम इस सरकार के खिलाफ व्यापक अभियान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में जिला व प्रखंड स्तर पर महागठबंधन की समन्वय समिति का गठन हो चुका है। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति, संगठनात्मक मजबूती, जन आंदोलन की दिशा और भाजपा-जदयू सरकार के खिलाफ विपक्षी एकजुटता पर चर्चा हो रही है।...