रांची, अप्रैल 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। मजलिस ए ओलेमा झारखंड के बैनर तले वक्फ संशोधित कानून के विरोध में रविवार को मेन रोड में मानव शृंखला कार्यक्रम स्थगित हो गया। जबरन कार्यक्रम होने का पता चलते ही अलबर्ट एक्का चौक से सुजाता चौक तक काफी संख्या में पुलिस बल को लगा दिया गया। धार्मिक स्थलों पर विशेष नजर रखी गई। सीआरपीएफ, रैप, जिला पुलिस के जवानों से पूरी सड़क भरी रही। इसके अलावा आधा दर्जन डीएसपी और थानेदार भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए थे। डीसी मंजूनाथ भजंत्री भी पूरे इलाके में घूमकर जायजा लेते रहे। एसएसपी चंदन सिन्हा भी डटे रहे। इस बीच उर्दू लाइब्रेरी के पास कुछ युवकों ने प्रदर्शन किया। लेकिन समाजसेवियों ने पुलिस की मदद से उन्हें हटाया गया। उधर, पुलिस ने आयोजन में मदद करने वाले शाहिद अय्यूब को हाउस अरेस्ट कर लिया। हालांकि शाम को छोड़ ...