रामपुर, मई 6 -- प्रदेश सरकार में दर्जा राज्य मंत्री वाईपी सिंह ने कहा कि वक्फ संपत्तियों से अब तक मुस्लिमों के हित में कोई भी कार्य नहीं किया गया है। सिर्फ गरीबों को प्रताड़ित कर उनकी संपत्तियां हड़पना ही कुछ लोगों का काम रह गया था। लेकिन, केंद्र सरकार की ओर से वक्फ संशोधन अधिनियम 2024 के माध्यम से वक्फ कानून में पारदर्शिता लाने का कार्य किया है, जो मुस्लिमों के अधिकारों का संरक्षण करेगा। भाजपा की ओर से वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर मुस्लिमों के बीच फैलाई गईं भ्रांतियों को दूर करने के लिए जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सोमवार को मछली बाजार में सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि वाईपी सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि विश्व में सर्वाधिक अमीर यदि कोई संस्था है, तो वह भारत का वक्फ बोर्ड है। किंतु, इसके बाद भी आज तक...