मुजफ्फर नगर, मई 7 -- मुजफ्फरनगर। राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने इस्लामिया इंटर कॉलेज में 10 मई को आयोजित होने वाले वक्फ संशोधन अधिनियम जनजागृति कार्यक्रम की तैयारियों का निरीक्षण किया। मंगलवार को राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि वक्फ संपत्तियां और उनसे प्राप्त आय मुस्लिम समाज की सामूहिक धरोहर हैं, जिनका उपयोग केवल अल्पसंख्यकों के शैक्षिक, सामाजिक, आर्थिक और धार्मिक विकास के लिए होना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार की मंशा वक्फ संपत्तियों की सुरक्षा, पारदर्शी प्रबंधन, और उनका सदुपयोग सुनिश्चित करना है, जो लोग इन संपत्तियों और धनराशि का दुरुपयोग करते हैं, उनके खिलाफ वक्फ बोर्ड और संबंधित परिषदें कड़ी कार्रवाई करेगी। अब वक्फ संपत्तियों की लूट नहीं, उनका उपयोग समाज के उत्थान के लिए होगा। उन्होंने बताया कि नए...