लखनऊ, सितम्बर 19 -- लखनऊ, संवाददाता। वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट के अंतरिम फैसले को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए मजलिस-ए-उलमा-ए-हिंद के महासचिव इमाम-ए-जुमा मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नकवी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का यह अंतरिम फैसला संतोषजनक नहीं है। मौलाना ने कहा कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के जजों को डराने-धमकाने और उन पर राजनीतिक दबाव डालने की पूरी कोशिश की गई जिसका असर इस अंतरिम फैसले में साफ दिखता है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ बाय यूजर पर अभी तक कोई फैसला नहीं दिया है जबकि मुसलमानों का सबसे बड़ा एतराज इसी को खत्म किए जाने पर था। लेकिन अदालत ने इस पर मौन रहते हुए वक्फ की संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...