गोड्डा, मई 1 -- गोड्डा, संवाद सूत्र। वक्फ संशोधन अधिनियम के ख़िलाफ़ गुरुवार यानी एक मई को गोड्डा के मेला मैदान में इस बिल के विरोध में एक जलसे का आयोजन किया गया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कहा की सरकार इस बिल के माध्यम से सामने के चीज़ों को फ़ायदे में दिखाने की कोशिश में लगी है। परंतु ठीक सामने के पीछे बहुत बड़ी खाई के समान इसके नापाक़ इरादे हैं, जो बाद में चलकर मुसलमानों को अपने ही जायदाद से हाथ धोने के नौबत आ जाएंगे। यह काला क़ानून पास होते ही सरकार अपने लोगों के द्वारा कोर्ट पहुंचेंगे और इधर वक़्फ कमेटी पर बैठाए गए सचिव या अध्यक्ष की पैरवी से धीरे धीरे सारे जायदाद पर लगे केसों को जबरन अपने पक्ष में कर के जीत लिया जाएगा। मुसलमान दरअसल कल के आने वाले इस अंधेरा पन पर खौफजदा है, जो इस पर मुसलमान अपनी पूरी ताक़त लगाकर विरोध जताकर इस क़ान...