मुंबई, अप्रैल 6 -- राष्ट्रपति के हस्ताक्षर होने के बाद वक्फ विधेयक अब कानून बन गया है। ऐसे में महाराष्ट्र सरकार वक्फ भूमि पर अतिक्रमण और इसमें शामिल लोगों या संस्थाओं पर कड़े ऐक्शन की तैयारी कर रही है। मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़णवीस ने कांग्रेस और उसके नेताओं पर वक्फ की जमीन हड़पने का आरोप लगाते हुए तंज कसा कि अब कानून आने के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मीडिया से बात करते हुए महाराष्ट्र के सीएम ने कहा, "कांग्रेस नेताओं ने एक बड़े घोटाले में वक्फ की जमीन हड़प ली है। केंद्र की तरफ से जो नया कानून बनाया गया है वह हमें इस मामले में पारदर्शिता लाने में मदद करेगा.. इसके बदले में हम गरीब मुसलमान का जीवन बदल देंगे। मौजूदा कानून में हमने देखा है कि अगर कोई वक्फ की जमीन हड़प लेता है तो उसके लिए कोई प्रावधान नहीं है लेकिन स...