बदायूं, दिसम्बर 10 -- बदायूं। समाजसेवी फखरे अहमद शोबी ने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को उत्तर प्रदेश वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के नाम ज्ञापन दिया जिसमें उम्मीद पोर्टल की तारीख बढ़ाने की मांग की। हवाला दिया, कई प्रदेशों में वक्फ न्यायाधिकरण में जाकर अपील की। जिसके चलते रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ना चाहिए। वक्फ न्यायाधिकरण ने विचार करने उपरांत छह महीने की समय अवधि बढ़ा दी। जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश मुख्य रूप से शामिल है। शोबी ने बताया कि उत्तर प्रदेश वक्फ न्यायाधिकरण ने पिछले दिनों फैसला किया था कि वही लोग अपील कर सकते हैं, जिन लोगों का उम्मीद पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन है। अपील है वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी को न्यायाधिकरण में जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए समय सीमा बढ़ाने की याचिका दायर करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्...