प्रयागराज, नवम्बर 19 -- वक्फ संपत्ति का ब्योरा उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करने का आदेश तो आ गया है, लेकिन अब मुतवल्ली अपनी संपत्ति तक नहीं बता पा रहे हैं। दरअसल उम्मीद पोर्टल पर जमीन का क्षेत्रफल देना है, जबकि वक्फ संपत्ति वाले यह बता पा रहे हैं कि किस जगह पर उनकी जमीन है, कितने क्षेत्रफल में है, इसका भी ब्योरा नहीं दे पा रहे हैं। वक्फ संपत्ति का ब्योरा उम्मीद पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। जिले में अब तक एक भी संपत्ति को अपलोड नहीं किया जा सका है। जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी कृष्ण मुरारी ने बताया कि सैकड़ों साल पुरानी संपत्ति बताई जा रही है, जिसका दस्तावेज वक्फ संपत्ति वाले नहीं दिखा पा रहे हैं। नामित अधिकारी जब भी संपत्ति को पोर्टल पर अपलोड करने की बात करते हैं तो यही कह दिया जाता है कि उन्हें यह मालूम है कि किस जगह पर सुन्नी वक्फ बोर्...