शाहजहांपुर, दिसम्बर 8 -- शहर के खलील शर्की मोहल्ले में वक्फ की जमीन को फर्जी तरीके से नगर निगम में निजी संपत्ति के रूप में दर्ज कराने और बिना अनुमति निर्माण कार्य कराने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की गई है। बडूजई प्रथम निवासी दानिश खां ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वक्फ नंबर 67ए की इस संपत्ति पर कुछ लोग खुद को मुतावली बताते हुए अपने साले के साथ मिलीभगत कर जमीन बेचने और अवैध निर्माण करा रहे हैं। दानिश के अनुसार न तो वक्फ बोर्ड की अनुमति ली गई और न ही नगर निगम से नक्शा पास कराया गया। सफाई के नाम पर लगातार निर्माण कार्य कर अधिकारियों को गुमराह किया जा रहा है। शिकायत पर डीएम ने मामले की जांच एसडीएम सदर को सौंप दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...