मेरठ, दिसम्बर 5 -- वक्फ संशोधन अधिनियम के तहत उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण का कार्य गति पकड़ रहा है। केंद्र सरकार की ओर से उम्मीद पोर्टल के नियुक्त किए कोआर्डिनेटर फैज अहमद पिछले 48 घंटों से लगातार मेरठ समेत आसपास के जिलों की वक्फ संपत्तियां पोर्टल में दर्ज करा रहे है। वक्फ संपत्तियों को पोर्टल पर दर्ज किए जाने की आज अंतिम तिथि है। उम्मीद पोर्टल के कोआर्डिनेटर फैज अहमद ने बताया कि पोर्टल की गति अच्छी है। औसतन एक वक्फ का पंजीकरण पोर्टल पर करने में 15 से 20 मिनट का समय लग रहा है। हालांकि पहले यह समय 30 मिनट से ज्यादा लग रहा था। बताया कि पिछले दो दिनों से तो उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण का कार्य लगातार दिन-रात जुटकर किया जा रहा है। -- कैराना सांसद केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री से मिली कैराना सांसद इकरा हसन ने वक्फ ...