बस्ती, दिसम्बर 6 -- बस्ती। वक्फ संपत्तियों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने को लेकर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसकी शिकायत क्षेत्रीय लोगों ने अधिकारियों से की है। डीएम व अन्य अधिकारियों को दिए शिकायती-पत्र में लोगों ने कहा कि उम्मीद पोर्टल पर फीडिंग के नाम पर कुछ लोग रुपये की मांग कर रहे हैं। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि 'हिन्दुस्तान' वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। शिकायती-पत्र में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए इसरायल, वाजिद अली, मोहम्मद फैय्याज, अकरम, हफीजुल्लाह, शब्बीर अली, मैनुद्दीन आदि ने कहा कि उम्मीद पोर्टल पर फीड कराने के लिए बस्ती पहुंचे तो इसके जिम्मेदारों ने अपशब्दों का प्रयोग किया। बाद में रुपये की मांग किया गया। पांच दिसंबर पोर्टल पर वक्फ संपत्ति फीड करने की अंतिम तिथि थी। इसका ...