गोरखपुर, दिसम्बर 31 -- गोरखपुर। वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण के लिए उम्मीद केन्द्रीय पोर्टल को विवरण अपलोड करने के लिए खोल दिया गया है। समय-सीमा छह माह के लिए बढ़ा दी गई है। सर्वे कमिश्नर वक्फ उत्तर प्रदेश के पत्र के अनुसार वक्फ न्यायाधिकरण, लखनऊ के आदेश पर पोर्टल पुनः खोल दिया गया है। 5 जून 2026 तक की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। सहायक सर्वे आयुक्त वक्फ कमलेश कुमार मौर्य ने जनपद के सभी मुतवल्लियों एवं प्रबंध समितियों से निर्धारित समय में पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...