सहरसा, दिसम्बर 14 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। शनिवार को जिला अल्पसंख्यक कार्यालय परिसर में जिला वक्फ कमिटी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता मो. आजम वारसी तथा संचालन सचिव शम्स तवरेज ने किया। बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी अवधेश कुमार भी उपस्थित रहे। कमिटी ने बताया कि कई पंजीकृत वक्फ संपत्तियों का गलत तरीके से उपयोग और अतिक्रमण किया जा रहा है, जिसे लेकर अब सख्त कार्रवाई होगी। तय किया गया कि अंचलाधिकारी के माध्यम से ऐसे व्यक्तियों को नोटिस भेजा जाएगा। सलखुआ बाजार मस्जिद वक्फ नंबर 2415, चांदनी चौक मस्जिद वक्फ नंबर 1166 और फकीर टोला वक्फ नंबर 1331 की जमीन पर कब्जाधारियों को जल्द ही जगह खाली करनी होगी, अन्यथा अदालत का सामना करना पड़ेगा। इसके साथ ही बनमा इटहरी प्रखंड के रसलपुर पंचायत के मुरली गांव में वक्फ की 50 बीघा जमीन पर हुए ब...