प्रयागराज, अक्टूबर 8 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता वक्फ बिल संशोधन एक्ट लागू होने के बाद जिले में वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की जांच के लिए नोडल अधिकारी नामित कर दिए गए हैं। उम्मीद पोर्टल लांच हो गया है। जिस पर अफसरों का नाम व नंबर दिया गया है। नामित अफसर वक्फ संपत्ति का विवरण इस पोर्टल पर अपलोड करेंगे। सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ से कार्यपालक अधिकारी के रूप में एसएम अफजाल कशिक, अहमद मुबीन किदवई, मुजाहिद रहमान, एजाज अहमद, निरीक्षक अशर सिद्दीकी, मुतवल्ली व कोऑर्डिनेटर माजूद अहमद खान, मो. खलील, निसार अहमद खान, मो. वसीम को नामित किया गया है। शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड लखनऊ से मुख्य कार्यपालक अधिकारी जीशान रिजवी, निजी सहायक शकील अब्बास, एलडीसी राहिब अली, मुतवल्ली शैजाब अबास, असिस्टेंट प्रोग्रामर आकाश वर्मा, मुतवल्ली कोऑर्डिनेट मेंहदी रजा आफताब ...