रांची, नवम्बर 27 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। झारखंड राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों को अपलोड करने के संबंध में शनिवार को कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कडरू स्थित हज भवन में होने वाली इस कार्यशाला में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन के अलावा कई प्रशिक्षक भाग लेंगे। मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मुमताज अली अहमद ने बताया कि कार्यशाला में वक्फ संपत्तियों के मुतवल्ली, कमेटी के सदर, सेक्रेटरी और केयरटेकर आदि को आमंत्रित किया गया है। उन्हें उम्मीद पोर्टल में संपत्तियों को अपलोड करने का पूरा तरीका बताया जाएगा। वक्फ संपत्तियों की देखरेख करने वालों से अपील की गई है कि वे संपत्तियों के कागजात के साथ कार्यशाला में भाग लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...