उरई, नवम्बर 8 -- कालपी। संवाददाता उत्तर प्रदेश सुन्नी सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड द्वारा नामित नोडल कोऑर्डिनेटर अल्हाज हाफिज इरशाद अशरफी ने बताया उम्मीद पोर्टल के नाम से वक़्फ़ की संपत्तियां को 5 दिसंबर से पहले पहले अपलोड करनी हैं। जो लोग इसे नहीं कर पा रहे हैं उनके लिए 10 नवंबर को 2 बजे दारुल उलूम गौसिया मजीदिया मदरसे में मीटिंग में अपनी बात रखे। वक्फ संपत्ति में लोगों को अगर दिक्कतें आ रही हैं तो वह मीटिंग में समझ ले और समय से पहले उम्मीद पोर्टल पर अपलोड करवा ले। अगर कोई नहीं करता है तो सरकार की तरफ से 20 हज़ार से 1 लाख तक का जुर्माना या 6 महीने की सजा हो सकती है। बैठक में वक़्फ़ बोर्ड की तरफ से समाज कल्याण अधिकारी भुवनेश, कोऑर्डिनेटर आरिफ अली शाह, मदरसा दारुल उलूम गौसिया मस्जिदिया के प्रिंसिपल मुफ्ती तारिक बरकती, जमशेद खान, हाजी हबीब मास्टर, शब्बीर ...