लखनऊ, अप्रैल 16 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बुधवार को कहा कि वक्फ संपत्तियों के सर्वे के लिए केंद्र सरकार के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार अभी वक्फ संशोधन अधिनियम प्रदेश सरकार को भेजेगी और इसके अलावा उसपर अमल के लिए शासनादेश भी। केंद्र के निर्देश का पालन करने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। एक बार वहां से आदेश आ जाए तो हम उस पर अमल शुरू करें। सभी अधिकारियों को इसके लिए निर्देशित किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...