नई दिल्ली, जून 6 -- वक्फ संशोधन कानून के बाद केंद्र सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए 'उम्मीद पोर्टल लांच किया है। केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि यह पोर्टल भारत में वक्फ प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए पहला महत्वपूर्ण कदम है। इससे वक्फ संपत्तियों के रजिस्ट्रेशन के साथ ही बेहतर देखरख और पारदर्शिता आएगी। 'उम्मीद पोर्टल की शुरुआत करते हुए किरेन रिजिजू ने कहा कि यह पोर्टल किसी भी तरह से कानून या संविधान का उल्लंघन नहीं करता है। मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के इस पोर्टल की कानूनी वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने के बयान पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इस पर कानूनी तौर पर कोई रोक नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लोग राजनीतिक कारणों से वक्फ संशोधन कानून का विरोध कर रहे हैं, क्योंकि वह इस कानून के उद्देश्यों से पूरी त...