बरेली, दिसम्बर 22 -- नवाबगंज। वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण में आ रही दिक्कतों को देखते हुए कस्बे के मदरसा अरबिया चमन इस्लाम में विशेष हेल्पडेस्क खोली गई है। जहां वक्फ संपत्तियों के मुतावल्ली पंजीकरण से संबंधित जानकारी प्राप्त कर पंजीकरण करा सकते हैं। कस्बे के मोहल्ला याकूबपुर में स्थित मदरसा अरबिया चमन इस्लाम के मौलाना कारी इकबाल अहमद ने बताया कि मदरसे में हेल्पडेस्क की शुरुआत की गई है। जिसमें प्रतिदिन सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक मुतावल्लियों को संपत्तियों से जुड़े दस्तावेजों की जांच, ऑनलाइन पंजीकरण, आवश्यक सुधार और तकनीकी मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...