पटना, दिसम्बर 2 -- राजद विधान पार्षद मो. कारी सोहैब ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि उम्मीद पोर्टल पर वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाई जाए। मंगलवार को जारी बयान में राजद नेता ने कहा कि वक्फ संपत्तियां भारत की साझा विरासत, सामाजिक न्याय और धार्मिक स्वतंत्रता की प्रतीक हैं। संवैधानिक अधिकारों के अनुसार अल्पसंख्यकों को अपने धार्मिक, सांस्कृतिक और संस्थागत अधिकारों की रक्षा का पूरा हक प्राप्त है। इन्हीं संवैधानिक प्रावधानों के अंतर्गत वक्फ संपत्तियों की हिफाजत और उनके सही उपयोग को सुनिश्चित करना राज्य की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। वर्तमान में वक्फ संपत्तियों के पंजीकरण के लिए 'उम्मीद पोर्टल' पर कार्यवाही जारी है, जिसकी अंतिम तिथि पांच दिसंबर 2025 निर्धारित की गई है। अगर समय सीमा नहीं बढ़ाई गई तो अनेक वक्फ सं...