मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने वक्फ संपत्ति के दस्तावेजों को उम्मीद पोर्टल पर अपलोड कराने में लोगों की मदद के लिए कमेटी का गठन किया है। इसमें जमीयत के पदाधिकारियों के साथ मुस्लिम अधिवक्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द उत्तर प्रदेश के कानूनी सलाहकार मौलाना काब रशीदी ने बताया कि कई लोग तकनीकी जानकारी के अभाव में अपनी वक्फ संपत्तियों के दस्तावेज उम्मीद पोर्टल पर अपलोड नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में जिन लोगों को दिक्कत आ रही है और किसी को पंजीकरण में कोई असुविधा या जानकारी चाहिए तो वे कचहरी में एडवोकेट शावेज इकबाल व शरीफ हुसैन एडवोकेट से संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...