लखनऊ, सितम्बर 15 -- -प्रधानमंत्री जनविकास कार्यक्रम के अंतर्गत परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा लखनऊ, विशेष संवाददाता पंचायतीराज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि वक्फ संपत्तियों का संरक्षण एवं उनका सुव्यवस्थित विकास सरकार की प्राथमिकताओं में है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए निगम की भूमिका को और सशक्त तथा प्रभावी बनाया जाना जरूरी है। उन्होंने निगम द्वारा वर्षों से संचालित की गई वक्फ परियोजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि वक्फ़ की आय बढ़ाने के लिए नई कार्ययोजना बनाई जाए। ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को सचिवालय स्थित कार्यालय में उत्तर प्रदेश वक्फ विकास निगम लिमिटेड की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में निगम की स्थापना से लेकर अब तक की सभी गतिविधियों एवं उपलब्धियों का बिंदुवार जानकारी प्राप्त की। बैठक में निगम की अंशपू...