गाज़ियाबाद, सितम्बर 18 -- गाजियाबाद। भारत सरकार की ओर से वक्फ संपत्तियों के प्रबंधन और पारदर्शिता के लिए उम्मीद पोर्टल की स्थापना की गई है। इस पर पंजीकृत वक्फ संपत्तियों का विवरण अपलोड करना अनिवार्य किया गया है। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि जनपद में शिया और सुन्नी वक्फ के लिए अलग-अलग संपर्क अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। वक्फ संपत्तियों के प्रबंधक किसी भी तकनीकी या प्रक्रिया संबंधी समस्या के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों के अलावा विभाग में भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि विभाग में हेल्प डेस्क स्थापित की गई है। डाटा फीडिंग में कठिनाई की स्थिति में मास्टर ट्रेनर नवीस अहमद खान, वक्फ निरीक्षक संतराम पाल से संपर्क किया जा सकता है। सभी को जल्द वक्फ संपत्तियों को पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य है।

हिंदी ह...