बरेली, नवम्बर 21 -- -उम्मीद पोर्टल पर दर्ज कराने में दिक्कत हो तो टीटीएस टीम करेगी मदद -23 नवंबर को दरगाह मुख्यालय पर लगेगा उम्मीद पोर्टल सहायता कैंप बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन और तहरीक तहफ्फुज ए सुन्नियत (टीटीएस) के अध्यक्ष मुफ्ती अहसन मियां ने तमाम वक्फ संपत्तियों, मस्जदों, दरगाहों, खानकाहे, कब्रिस्तान, मदरसे के मुतावल्लियों से अपील की है कि अपनी वक्फ संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द उम्मीद पोर्टल पर करा लें। दरगाह के सज्जादानशीन ने कहा कि सरकार की ओर से चलाई जा रही यह प्रक्रिया अनिवार्य है, इसलिए जिन लोगों ने अब तक पंजीकरण नहीं कराया है वे 5 दिसंबरर से पहले इसे अवश्य पूरा कर लें। अहसन मियां ने कहा कि वक्फ संपत्तियां हमारे बुजुर्गों की अमानत हैं। उनकी हिफाजत और रखरखाव हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। दरगा...